सामाजिक कार्यकर्ता समिति

सामाजिक कार्यकर्ता समिति : इसमें हरजीत कौर (पोपली कोचिंग सेंटर),कुलजीत कौर ,जसलीन कौर ,गुरप्रीत कौर ,सुनीता ,शिल्पा भारती ,आफ़रीन इनकी टीम हर क्षेत्र में जाकर जैसे आंगनवाड़ी ,सरकारी स्कूल ,झुग्गी बस्ती में जाकर अपना जन्मदिन मनाते है उन ग़रीब बच्चों के साथ मनाते है , त्योहारो का महत्व बताना और उनके साथ मनाना . ग़रीब तबके के बच्चों के लिए प्रतियोगिता कराकर उनको उपहार देना उनका प्रोत्साहन बढ़ाना ।