About us

Welcome to लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण संस्थान (TRUST)

लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टीटूशन के संस्थापक सीमा शर्मा (निर्देशक) ने महिलाओं को शिक्षा, कढ़ाई, बुनाई ,रोजगार ,प्रौढ़ शिक्षा ,बदलती तकनीकि के साथ ही महिलाओं को इंटरनेट और डिजिटल मीडिया को कैसे उपयोग किया जाए ,समाज में हो रहे महिला अपराध,हिंसा,बलात्कार,यौन शोषण और कई सारी बढ़ती गलत गतिविधियों को रोकने के लिए एक मुहिम अपनाया है इस एन. जी. ओ को स्थापित करने का मुख्या उद्देश्य लोगों को शिक्षा ,रोजगार, और स्वास्थ्य की तरफ जागरूक करना, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराना ,गरीब और अनपढ़ लोगों को नयी योजनाओं और उनका लाभ लेने के लिए अवगत कराना और उनकी सहायता करना बहुत सारे निम्न वर्ग के लोग और उनके बच्चे पढ़ने से वंचित रह जाते हैं जो कि हमारे समाज और देश के लिए एक चिंता का बिषय है इसीलिए हमारा एन. जी. ओ इस कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा